Sports

इस दिन भारत लौटेंगी Vinesh Phogat, चैंपियन की तरह होगा रेसलर का स्वागत

भारत की स्टार रेसलर Vinesh Phogat को अब भारत बिना सिल्वर मेडल लिए ही लौटना पड़ेगा। बीते दिन CAS द्वारा विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने वाली अपील को खारिज(Vinesh Phogat Case Dismissed) कर दिया गया है। इस फैसले से ना सिर्फ विनेश बल्कि देशवासियों को भी निराश कर दिया है। ऐसे में अब विनेश भारत लौट रही है। रेसलर के अंकल महावीर फोगाट ने बताया कि विनेश भारत कब वापस आ रही है।

vinesh-phogat-medal-decision-case-verdict

अपील हुई खारिज (Vinesh Phogat Case Dismissed)

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में महावीर फोगाट ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मेडल वाला फैसला विनेश फोगाट के हक में आएगा। लेकिन CAS के अपील खारिज करने के बाद गुंजाइश नहीं बची। बता दें कि विनेश ने डिसक्वालीफाई होने के बाद CAS से सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। ऐसे में पहले इस सुनवाई का फैसला नौ अगस्त को आना था। लेकिन बाद में फैसले की तारीख को आगे बढ़ाया गया। इस कैस में 16 अगस्त को फैसला आना था। लेकिन अचानक से 14 अगस्त को CAS ने इस अपील को ही खारिज कर दिया।

indian-wrestler-vinesh-phogat-enter-into-final-one-step-away-from-gold-medal-

भारत कब लौटेंगी Vinesh Phogat?

महावीर फोगाट ने विनेश के लौटने पर कहा कि 17 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे उनकी फ्लाइट लैंड करेगी। साथ ही उन्होंने मेडल ना मिल पाने पर दुख भी जताया। लेकिन उन्होंने कहा कि विनेश का एक गोल्ड मेडलिस्ट की तरह ही स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विनेश को हम समझाएंगे और ओलंपिक्स 2028 के लिए उसे तैयार करेंगे।

vinesh phogat in wresting final paris olympics 2024

3 ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं विनेश

बता दें कि विनेश तीन ओलंपिक का हिस्सा बन चुकी है। साल 2016 में उन्होंने पहली बार रियो ओलंपिक्स में भाग लिया। जिसमें क्वार्टर फाइनल पहुंचने के बाद उन्होंने घुटने की चोट के कारण इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद टोक्यो ओलंपिक्स में भी वो क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं खेल पाईं। तो वहीं इस साल हुए पेरिस ओलंपिक में वो डिसक्वालीफाई हो गई।


Back to top button