Sportshighlight

तो क्या बिना मेडल के ही Vinesh Phogat लौट आईं भारत? डिसक्वालीफाई होने के बाद पहली बार आईं नजर, देखें वायरल वीडियो

विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) आजकल सुर्खियों में बनी हुई है। विनेश ने डिसक्वालीफाई होने के बाद CAS से अपील की थी। ऐसे में आज सिल्वर मेडल मिलने की अपील पर आज फैसला सुनाया जाएगा। इसी बीच विनेश का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पेरिस से रवाना होती हुई नजर आ रही है। खबरों की माने तो ओलंपिक में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत के साथ वो दिल्ली के लिए रवाना हुई।

बिना मेडल पेरिस से रवाना हुईं विनेश फोगाट!

बता दें कि Vinesh Phogat के पति सोमवीर राठी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि विनेश के भारत लौटने पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर विनेश का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पेरिस से जाती हुई दिखी। बता दें कि CAS ने अभी तक विनेश की अपील पर फैसला नहीं सुनाया है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे है कि विनेश भारत के लिए बिना मेडल लिए रवाना हो गई है।

कब आएगा CAS का फैसला?

बता दें कि विनेश ने CAS से उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। ऐसे में इस मामले में पहले 10 अगस्त को फैसला आना था। लेकिन उसके बाद फैसले की तारीख 13 अगस्त कर दी गई है। 11 अगस्त को विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से कुछ सवाल भी हुए थे। जिसके जवाब उन्हें सबमीट करने थे।

क्यों हुई थी विनेश फोगाट डिस्क्वालीफाई?

आपको बता दें कि विनेश ने कुश्ती के 50 किलोग्राम केटेगरी में अपने पहले ही मैच में चार बार वर्ल्ड चैंपियन और टोक्यों ओलंपिक विजेता जापान की युई सुसाकी को हराकर सुर्खिया बटौरी थी। जिसके बाद एक के बाद एक जीत हासिल कर वो फाइनल तक पहुंची। लेकिन फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं दिया गया।

Back to top button