Rudraprayag news: रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने परेशान होकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा प्रशासन अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो मजबूरन हमें सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बंदरों के आतंक से परेशान होकर दिया CM को ज्ञापन
Ukhimath Tehsil कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से परेशान होकर एसडीएम जितेन्द्र वर्मा के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में आए दिन बंदरों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बंदरों का खौफ इतना है कि उनका घरों से बाहर निकलना तक दुश्वार हो गया है।
बच्चों को स्कूल भेजना हुआ मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया ने कि बन्दर रास्तों पर आवाजाही करने वाले लोगों पर हमले कर रहा है। स्कूली बच्चों को स्कूल तक भेजना मुश्किल हो गया है। बंदरों द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है जिससे खेती करना भी मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
समाधान न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जानकारी के अनुसार विजेंद्र नेगी (सामाजिक कार्यकर्त्ता ) ने बताया कि बंदरों के काटने की घटनाएं प्रत्येक दिन हो रही हैं। अगर प्रशासन एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं करता है तो ग्रामीणों की ओर से उग्र धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।