भारी बारिश के बीच दिनेशपुर में रविवार को ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति में डूबे दिखे। बता दें रथयात्रा में बुजुर्गों से लेकर बच्चों ने भी भाग लिया।

सुंदरपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा सुंदरपुर गांव से शुरू की गई। सुंदरपुर से होते हुए रथयात्रा दिनेशपुर नगर की परिक्रमा करते हुए समापन के लिए सुंदरपुर गांव पहुंची। इस दौरा श्रद्धालय भक्ति में लीन दिखे।

आपको बता दें की इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़ माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होता है। माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ आषाढ़ शुक्ल द्वितीया से दशमी तिथि तक लोगों के बीच ही रहते हैं।
