चंद्रबनी में पिछले कई सालों से आशारोडी रेंज वन क्षेत्र मे बारिश होने के कारण नालों में मलबा आ रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से तार जाल पुस्तो निर्माण की मांग, चोयला में स्कॉलर बीम स्कूल के पास सड़क निर्माण के साथ-साथ भुत्तुवाला में लो वोल्टेज की समस्या को लेकर निवर्तमान पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण कर रहे पुस्ता बनाने की मांग
डीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई सालों से चंद्रबनी में आशारोडी रेंज वन क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश होने के कारण नालों में मलबा आ जाने के कारण बारिश का पानी ग्रामीणों के घरो में घुस रहा ह। जिस कारण कई परिवारों को बरसात के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा जंगल में नालों के मलबे की सफाई और आबादी क्षेत्रों में पानी के प्रभाव को कम करने के लिए तार जाल पुस्तो के निर्माण की आवश्यकता है।
DM को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है की इस सम्बन्ध में पूर्व में वन विभाग को भी अवगत करा चुके हैं। लेकिन इसे लेकर वन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है की अगले महीने से बरसात शुरू होने वाला है। एक बार फिर ग्रामीणों के लिए बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जायेंगे। ग्रामीणों ने डीएम से अनुरोध किया है की वन क्षेत्र के लिए जल्द तार जालो के निर्माण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया जाए।