हल्द्वानी के ओखलकांडा विकास खंड के गांव नरतोला में चावल की गुणवत्ता खराब होने का मामला सामने आया है। जिस वजह से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने उठाए चावल की गुणवत्ता पर सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद्य विभाग की ओर से वितरित किए जाने वाले चावल में मिलावट की जा रही है। चावल की गुणवत्ता खराब होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए प्रशासन से चावल की जांच करने की मांग की है। जिससे मामला साफ हो सके।
ग्रामीणों ने किया स्थानीय नेता का घेराव
मामले को लेकर ग्रामीणों ने इलाके के स्थानीय नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू का घेराव भी किया। कुमाऊं आरएफसी बीएल फिरमाल का मामले को लेकर कहना है कि चावल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं हुई है। बल्कि इसमें पौष्टिक तत्व हैं। लोगों को यदि फिर भी संशय है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।
जिलाधिकारी को सौंपा पत्र
वहीं स्थानीय नेता हरीश पनेरू ने मामले को लेकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में खाद्य विभाग की ओर से वितरित किए जा रहे चावल की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही कहा की अगर चावल में मिलावट की पुष्टि होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।