Entertainment : 12th Fail Teaser: विक्रांत मेसी की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की है कहानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

12th Fail Teaser: विक्रांत मेसी की फिल्म का टीज़र हुआ रिलीज़, UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों की है कहानी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
vikrant massey

विधु विनोद चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ’12वीं फेल’ का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म भारत ही नहीं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम देने वाले लाखों बच्चों की कहानी पर आधारित है। इस मूवी उन छात्रों की सच्ची घटना  दिखाई गई है।

हजारों बच्चों की है कहानी

इस फिल्म की कहानी की शुरुआत दिल्ली के मुखर्जी नगर से होती है। हज़ारों बच्चे जहा कॉम्पिटिटिव एग्जाम आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते दिखाई देते है। ये फिल्म उन लोगों के लिए है जो काफी प्रयासों में असफल होने के बावजूद हार नहीं मानते और आगे बढ़ते जाते है। इस फिल्म का टीज़र सनी देओल की फिल्म के साथ भी दिखाया जाएगा।

फिल्म की कहानी

ये फिल्म अनुराग पाठक के द्वारा लिखी गई 12वीं फेल नॉवल पर आधारित है। बसे ज्यादा बिकने वाली इस किताब में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के सफर के बारे में बताया गया है।

फिल्म के सीन रियल लोकेशन पर शूट किए गए है। साथ ही असली छात्रों के साथ इस फिल्म को शूट किया गया है। इस फिल्म में यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों की मेहनत, लग्न और फ़ैल होने के बाद भी हार न मानने वाला ऐटिटूड दर्शाया गया है।

कब होगी फिल्म रिलीज?

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज़ होगी। फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में है।

Share This Article