कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ (Chandu Champion Trailer Release) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर में अभिनेता का लुक फैंस को काफी पसंद आया। काफी वक्त से फैंस ट्रेलर के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में उनका ये इंतज़ार अब खत्म हो गया है।
रिलीज हुआ चंदू चैम्पियन का ट्रेलर(Chandu Champion Trailer)
फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ को कबीर खान (Kabir Khan) ने डायरेक्ट किया है। तो वहीं फिल्म को प्रड्यूस साजिद नाडियावाला द्वारा किया गया है। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का रोल अदा किया है। ऐसे में आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। बता दें की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए अभिनेता ने अपने होमटाउन ग्वालियर गए। जहां उन्होंने चंदू चैम्पियन का ट्रेलर लॉन्च किया।
कैसा हैं फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म उस कहानी को दर्शाती है जिसे काफी कम लोग जानते है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे चंदू चैम्पियन उर्फ़ मुरलीकांत गोल्ड मेडलिस्ट से आर्मी ऑफिसर बनता है। ट्रेलर में दिखाया गया है की कैसे लोग मुरलीकांत को चंदू चैम्पियन बुलाकर मजाक उड़ाते थे। बचपन से ही मुरलीकांत चैंपियन बनना चाहता था।
फिल्म Chandu Champion रिलीज डेट
स्पोर्ट्स में उनकी दिलचस्पी थी। लेकिन उनके पिता स्पोर्ट्स में जाने के लिए उनका सपोर्ट नहीं करते थे। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने कुश्ती से की। ओलंपिक में जाने के लिए वो आर्मी में भर्ती हुए। 1965 की लड़ाई में मुरली के नौ गोलियां लगी। जिसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। 14 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।