12th Fail Trailer Out: विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी एकेडमिक ड्रामा फिल्म 12वीं फेल जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र दरशकों के लिए जारी कर दिया है। फिल्म की कहानी UPSC एस्पायरेंट्स पर बेस्ड है।
फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी
फिल्म के ट्रेलर में शुरुआत में ही लीड रोल विक्रांत मैसी दिखाई देते है। इस फिल्म में वो मनोज कुमार शर्मा की भूमिका में है। मनोज कुमार चंबल के एक गांव से यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आते है। जहां उन्होंने पढ़ाई के साथ टॉयलेट साफ करने जैसे छोटे बड़े काम किए।
परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उन्हें खुद ही पढ़ाई करनी पड़ी। मेहनत करने के बाद भी बार बार एग्जाम में फेल होने के कारण उनका हौसला टूट जाता है। लेकिन उसके बाद भी वो दोबारा कोशिश करते है। उनकी इसी कहानी को इस फिल्म में दर्शाया गया है।
रियल स्टोरी पर है आधारित
फिल्म की कहने रियल लाइफ पर आधारित है। ये फिल्म अनुराग पाठक की 12वीं फेल नमक नॉवेल पर बेस्ड है। इस नॉवेल में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की कहानी को बताया गया है। बता दें की फिल्म के सीन रियल छात्रों के बीच और रियल लोकेशन पर शूट किया गया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
12वीं फेल फिल्म को जी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें की २७ अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मेसी लीड रोल में है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा।