नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। लालकुआं से हल्द्वानी जा रहे एक बाइक सवार को विक्रम वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक को विक्रम वाहन ने मारी टक्कर
हल्द्वानी में लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रहे एक बाइक सवार को अज्ञात विक्रम वाहन ने गोरापड़ाव के पास टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर रात लगभग 8:15 बजे की बताई जा रही है।
बिंदुखत्ता के कार रोड का रहने वाला था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बिंदुखत्ता कार रोड निवासी भूपेंन्द्र कोरंगा रविवार देर रात लालकुआं से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को पीछे से विक्रम वाहन ने टक्कर मार दी। जिस से उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों में मचा कोहराम
भूपेंन्द्र कोरंगा की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं विक्रम वाहन और चालक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।