विकासनगर में बुजुर्ग की हत्या मामले में देहरादून पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो आरोपियों को रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में तीसरे आरोपी की खोजबीन जारी है।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
फरार हुए तीसरे आरोपी की खोज के लिए जिले के सारे नाको में सघन चेकिंग की जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की रायपुर थाना क्षेत्र में होने की लोकेशन मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह द्वारा खुद मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर टीम को लीड किया जा रहा है।
ये है पूरा मामला
बता दें बीते शनिवार को विकासनगर में दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को लेकर गोलियां चल गई। हरियाणा की कार से जमीन देखने आए तीन युवक ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग झोंक दी। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों आरोपी मौके पर ही अपनी कार छोड़कर फरार हो गए।