विकासनगर के मुख्य बाजार में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया।
दो पक्षों के बीच हुआ विवाद
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। विकासनगर के मुख्य बाजार में दो पक्षों में आपसी कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि एक समुदाय का युवक अपने पिता को पीट रहा था। मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया।
पुलिस ने शांत करवाया मामला
आरोप है कि गुस्साए युवक अपने घर से चाकू लेकर आया और हवा में लहराना शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय का आरोप है कि इस दौरान एक युवक को चाकू लग गया। इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान पर खड़े एक अन्य युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ में लाठिया भांजकर युवक को बचाया।
मौके पर पुलिस बल तैनात
पुलिस मारपीट में घायल युवको को अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।