Entertainment

Maharaja OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होगी ‘महाराजा’, जान लें तारीख

साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) की फिल्म महाराजा (Maharaja) ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम (Maharaja OTT Release) होने जा रही है।

Maharaja का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

फिल्म महाराजा विजय सेतुपति के फिल्मी करियर की 50 वीं फिल्म है। फिल्म को लोगों ने एक्टिंग और अच्छी स्टोरीलाइन के चलते काफी पसंद किया। जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली। 14 जून को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है।

Maharaja

कब और कहां रिलीज होगी फिल्म (Maharaja OTT Release)

फिल्म महाराजा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अगर आप किसी कारण ये फिल्म थिएटर्स में नहीं देख पाए थे तो अब आप इसे नेटफ्लिक्स पर 12 जुलाई को स्ट्रीम कर सकते है। फिल्म पांच भाषा हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।

Back to top button