Entertainment

वो मुझसे अब भी बात कर रही है…’,बेटी Meera की मौत के बाद पहली बार Vijay Antony का छलका दर्द

Vijay Antony Daughter Meera Demise: 9 सितंबर को तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी।16 साल की मीरा ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

ऐसे में बेटी की मौत के बाद पहली बार अभिनेता ने बात की है। कल यानी की 21 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। अभिनेता विजय ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के खोने को लेकर अपना दुख जाहिर किया है।

‘मैं बेटी के साथ ही मर गया’

वजय ने पोस्ट शेयर कर लिखा “मेरे प्यारे दोस्तों, मेरी बेटी मीरा बहुत ही प्यारी और बहुदूर लड़की है। वो अब एक ऐसी जगह चली गई है जहां कास्ट, रिलिजन, पैसा, गरीबी, दर्द और दुश्मनी नहीं है। वो मुझसे अभी भी बात कर रही है। जब मेरी बेटी मरी मई भी उसके साथ ही मर गया। अब मैंने उसके लिए समय बिताना शुरू कर दिया है। मैं उसके नाम से सभी अच्छे काम करूंगा।”

डिप्रेशन का शिकार थी मीरा!

बेटी के यू आत्महत्या करने से विजय और उनका परिवार सदमें में है। १६ साल क मीरा ने घर पर ही अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की।

खबरों की माने तो मीरा काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थी। साथ ही उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। बता दें की विजय की दो बेटी थी। जिसमें से एक मीरा जो अब इस दुनिया में नहीं रही उनकी बड़ी बेटी थी। तो दूसरी बेटी लारा है।

Back to top button