देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज गुरुवार से शुरू हो रहा है। सदन में आज सत्र के पहले दिन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह निर्णय विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया।
बता दें कि आज पहलेे दिन सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन काे स्थगित कर दिया जाएगा। वहीं अब शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा।