Trendinghighlight

Video: ‘साली के प्यार में पागल जीजा!, शादी की जिद को लेकर बिजली टावर पर चढ़ा, वीडियो वायरल

जीजा-साली का रिश्ता प्यार से भरपूर और हंसी-मजाक वाला होता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र से जो जीजा-साली का मामला सामने आ रहा है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां पर एक जीजा हाथ धोकर साली के पीछे पड़ गया।

उसकी मांग है कि उसकी शादी साली से कराओ। इस जिद के चलते वो बिजली टावर पर चढ़कर ड्रामें भी कर रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर है क्या।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये पूरा मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके के खोजीपुर गांव का है। यहां पर एक 22 साल के नवल किशोर का अनोखा हंगामा देखकर गांव वाले भी हैरान रह गए। साल 2021 में नवल की शादी विशुनगढ़ के नगला सदु गांव की लाली से हुई।

https://twitter.com/sarviind/status/1961357732231213126

साली के करना चाहता है शादी

शादी के करीब एक साल बाद ही पत्नी लाली की मृत्यु हो गई। जिसके बाद लाली की छोटी बहन सपना से नवल ने तीन साल पहले शादी की। इस शादी से दोनों की एक साल का बेटी भी है। नवल का ससुराल पास में ही है। वो अक्सर वहां आता-जाता रहता है। इसी दौरान उसे अपनी दूसरी साली भा गई। जिसके बाद उसने ससुराल वालों को उससे शादी करने की बात कही।

https://twitter.com/byakhileshyadav/status/1961316966427455942

जिद में बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स

ससुराल वालों ने इस शादी से साफ इंकार कर दिया। फिर क्या था, नाराज होकर नवल खेत में लगे एख हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया। वहां से वो चिल्लाने लगा। कहने लगा, “मेरी शादी साली से कराओ, वरना मैं कूद जाऊंगा।” ये देखकर गांव में हड़कंप मच गया। इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसकी पत्नी भी बच्ची को लेकर वहां आई।

पुलिस को मामले की सूचना दी गई

लोगों ने नीचे उतरने की सलाह दी। लेकिन नवल ने एक ना सुनी। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस मामले की खबर दी। पुलिस ने भी नवल को समझाया लेकिन वो नीचे नहीं उतरा। जिसके बाद साली ने उसे प्यार से समझाया। साली के समझाने पर नवल चुपचाप टावर से नीचे आ गया।

साली के समझाने पर नीचे उतरा शख्स

को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नवल से बातचीत शुरू की. घंटों की मशक्कत के बाद जब कोई भी नवल को समझाने में कामयाब नहीं हो रहा था, तब उसकी साली ने आगे बढ़कर उसे प्यार से समझाया. साली की अपील का असर हुआ और नवल आखिरकार चुपचाप टावर से नीचे उतर आया.

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button