देहरादून: पुलिस दिन-रात एक कर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने के लिए जागरूक कर रही है। सरकार लगातार विभिन्न तरह से इस बात का प्रचार कर रही है कि सभी को एक-दूसरे से कम से कम तीन फीट दूर रहना है। बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं।
देहरादून में डालनवाला क्षेत्र में पुलिस ने सोशल डिस्टेंस पर खड़े नहीं रहने के कारण कारण स्वीगी के डिलीवरी ब्वायज पर जमकर लाठिया भांजी। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर डिलीवरी ब्वायज खड़े थे, पहले आसपास के लोगों ने उनको दूर-दूर खड़े रहने के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं माने। इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस के कहने के बाद भी स्वीगीकर्मी नहीं माने तो पुलिस ने लाठी मारकर उनको वहां से तितर-बितर किया।