Dehradunhighlight

VIDEO : अफ्रीकी युवक ने गाया जुबिन नौटियाल का ‘लुट गए हम तो’ गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

devbhoomi news

मूल रुप से उत्तराखंड, चकराता निवासी बॉलीवुड सिंह जुबिन नौटियाल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो एक बेहतर सिंगर के साथ अभिनेता भी हैं। उनके गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। उनके गाने और आवाज के दीवाने सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी हैं। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पूर्वी अफ्रीका शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे शख्स जुबिन नौटियाल का का गाना लुट गए हम तो पहली मुलाकात में’ गाना गा रहा है और साथ ही एक्टिंग भी कर रहा है। ये वीडियो WE LOVE JUBIN NAUTIYAL पेज ने फेसबुक पर शेयर किया है जिसमे जमकर लाइक कमेंट आ रहे हैं और इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में लिखा है कि  Lutgaye reel by #KiliPaul from Tanzania East Africa

It’s #KiliPaul killing it again with #LutGaye 🔥 reaching hearts around the globe 🌎♥
https://youtu.be/ZViAH3jJvyE

Back to top button