Dehradun

VIDEO देहरादून डीएम की अपील : ईं बार सब्या लोग घर बिटिन निकलकर वोट जरुर दियां

DEHRADUN DM

देहरादून : उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी जिलों का प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इन सबके बीच जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने दून वासियों से राज्य की स्थानीय गढ़वाली भाषा में अपील की है। देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने 45 सेकंड के वीडियो में गढ़वाली में मतदाताओं से मताधिकार की अपील की है।

देहरादून डीएम राजेश कुमार ने अपने संदेश में जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें सभी अपने मत का इतना प्रयोग करें कि राज्य में देहरादून जनपद सर्वाधिक मतों में पहली पंक्ति में आ सके।

 

Back to top button