Vicky Kaushal Injury: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर खबरों में बने हुए है। अभिनेता छावा की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसे में छावा के सेट पर ही अभिनेता घायल हो गए। एक सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान वो चोटिल हो गए।
विक्की कौशल ‘छावा’ के सेट पर हुए घायल
खबरों की माने तो विक्की कौशल अपनी फिल्म ‘छावा’ के लिए एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे। इसी दौरान वो चोटिल हो गए। सोशल मीडिया पर अभिनेता का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है। कहा जा रहा है की अभिनेता चोट के चलते कुछ दिनों तक आराम करेंगे। रिकवरी के बाद वो फिल्म की शूटिंग में दोबारा लौटेंगे ।
फैंस हुए परेशान
तो वहीं सोशल मीडिया पर अभिनेता का ये वीडियो कैफ वायरल हो गया। एक्टर के हाथ में प्लास्टर देख फैंस काफी परेशान हैं। सभी फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
‘छावा’ में विक्की निभाएंगे लीड रोल
विक्की कौशल ने हाल ही में ‘छावा’ की पहली झलक शेयर की थी। बता दें की ‘छावा’ एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की लीड रोल में हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं.