
Vice President Election: देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव के वोटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने पहला वोट डाला। विपक्षी नेता भी मतदान करने पहुंच रहे हैं।
आज ये डिसाइड हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। शाम तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। बताते चलें कि उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने है।
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
किसी भी गलती से बचने के लिए एनडीए ने इस बार उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए ‘मैन टू मैन मार्किंग’ योजना बनाई है। इसके लिए सांसदों को अलग-अलग ग्रुप्स में बांटा गया है। किसी एक को प्रभारी बनाया गया है। संख्याबल की बात करें तो एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है।
Uprashtrapati Chunav विपक्षी नेता ने भी डाला वोट
विपक्षी सांसद भी वोट देने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे, प्रियंका, सोनिया और राहुल गांधी ने भी अपना वोट डाल दिया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी विपक्षी उम्मीदवार को सपोर्ट करने का फैसला किया है।