देहरादून में अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना लोगों को भारी पड़ सकता है। लोगों पर आसमान से नजर रखी जाएगी। और इसी के जरिए आपका चालान भी हो सकता है। इसके साथ ही शहर में यातायात के प्रबंधन के लिए UMTA को फिर से सक्रिय किया जाएगा।
- Advertisement -
ड्रोन से रखा जाएगी नजर
देहरादून में अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करना लोगों को भारी पड़ सकता है। अगर आप ये सोच के वाहन नो पार्किंग जोन में लगा देते हैं कि नजर रखने को कोई नहीं है तो हो जाइए सावधान। क्योंकि आपका भी आसमान में उड़ रहे ड्रोन के माध्यम से हो सकता है चालान। देहरादून में अब ड्रोन के माध्यम से ही वाहनों पर नजर रखी जाएगी। और अगर कोई नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करता है तो उसका चालान किया जाएगा।
यातायात प्रबंधन के लिए UMTA को किया जाएगा सक्रिय
देहरादून में यातायात प्रबंधन के लिए UMTA को फिर से सक्रिय किया जाएगा। देहरादून में बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने के लिए मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने UMTA को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन के लिए यूमटीए का गठन किया गया है लेकिन अभी ये अक्रियाशील है।
यातायात प्रबंधन करने के लिए इसे फिर से सक्रिय किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात के दबाव को कम करने के लिए जहां-जहां पर अभियंत्रिकी कार्यों से सुधार किए जा सकते हैं उन पर काम किया जाएगा। संबंधित विभाग जल्द वहां कार्य शुरू करें।
- Advertisement -
मुख्य सचिव ने बताया कि 15 दिनों के अंदर ही बिजली के पोल स्थानांतरित किए जाएंगे। इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। और जहां पर यातायात का दबाव ज्यादा है वहां पर सीसी कैमरों व ड्रोन के इस्तेमाल से गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया जाए।