Char Dham YatraBig News

Char dham yatra news : चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन हुआ हादसे का शिकार, मौके पर मची चीख पुकार

चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन में हादसे के दौरान 18 लोग सवार थे। वाहन सड़क में पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।

गुजरात के श्रद्धालुओं का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

हादसा बुधवार दोपहर का है। जानकारी के अनुसार ये हादसा वाहन गंगोत्री धाम की ओर जाते वक्त सोनगाड़ के पास हुआ है। वाहन में हादसे के दौरान 18 लोग सवार थे। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है वाहन में बैठे सभी श्रद्धालु गुजरात के अहमदाबाद के निवासी थे।

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

हादसे की वजह वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में आठ लोग को हल्की चोट आई है। वहीं अन्य श्रद्धालु सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button