National : Veer Bal Diwas: अब बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड, पीएम मोदी ने वीर साहिबजादों को किया याद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Veer Bal Diwas: अब बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड, पीएम मोदी ने वीर साहिबजादों को किया याद

Renu Upreti
2 Min Read
Veer Bal Diwas: Now best is our standard, PM Modi remembers the brave Sahibzaades

पीएम मोदी ने आज Veer Bal Diwas के मौके पर दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बच्चों और युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम तीसरा वील बाल दिवस का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होनें कहा कि तीन साल पहले हमारी सरकार ने वीर साहिबजादों के बलिदान की अमर स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की थी। पीएम ने कहा कि अब बेस्ट ही हमारा स्टैंडर्ड होना चाहिए। मैं अपनी युवा शक्ति से कहूंगा कि वो जिस सैक्टर में हो उसे बेस्ट बनाने के लिए काम करें।

पीएम मोदी ने कहा कि वीर बाल दिवस भारत के अनेक बच्चों और युवाओं के भीतर अदम्य साहस और उत्साह भरने का काम कर रहा है। उन्होनें कहा कि वीर बाल दिवस हमें प्रेरणाओं से भर देता है और नए संकल्पों के लिए प्रेरित करता है।

सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान लॉन्च

इसी के साथ पीएम मोदी ने आज सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान को भी लॉन्च किया। इस योजना का उद्देश्य देश में पोषण संबंधित सेवाओं को बेहतर और कारगर बनाना है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 दिसंबर को वो दिन है, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साबिहजादा फतेह सिंह की आय़ु कम थी लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। पीएम ने कहा कि इतिहास से वर्तमान तक, भारत की प्रगति में हमेशा युवा ऊर्जा की अहम भूमिका रही है।आजादी की लड़ाई से लेकर 21वीं सदी के जनांदोलनों तक युवाओं ने हर क्रांति में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र की विराटता में गुरुओं की सीख है, साहिबजादों का त्याग है और देश की एकता का मूल मंत्र है।

Share This Article