बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म वीडी18 (VD18) की शूटिंग में बिज़ी है। ऐसे में उन्हें फिल्म के सेट पर ही चोट लग गई।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताई। उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो डाली। जिसमें वो फैंस को बता रहे है की कैसे उन्हें चोट के कारण काफी दर्द हो रहा है।
वरुण ने वीडियो किया पोस्ट
वरुण धवन ने वीडियो में बताया की उन्हें पता नहीं चला की उन्हें कब चोट लगी। उन्होंने बताया की शूटिंग के समय उनके पैर में चोट आई। इस वक्त वो फिलहाल आइस थैरेपी ले रहे है। उन्होंने बताया की कैसे उनको चोट की वजह काफी दर्द हो रहा है।

वरुण धवन की फिल्में
वरुण धवन एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म में जल्द नज़र आएंगे। अभी इस फिल्म को वीडी 18 नाम से बुलाया जा रहा है। अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। आखिरी बार वरुण फिल्म बवाल (Bawaal) में दिखाई देंगे। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को स्ट्रीम हुई थी।
वीडी18 की शूटिंग में बिजी हैं वरुण
साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) के निर्देशन में बन रही फिल्म वीडी18 (VD18) में वरुण धवन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस वक्त वो फिल्म की शूटिंग में बिज़ी है।
फिल्म में वरुण के अलावा वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी अभिनय करते दिखाई देंगे। फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है। फिल्म अगले साल 31 मई को रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है।