
Uttarkashi Cloudburst : उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बढ़ आ गई। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गयी है। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही
बादल फटने के कारण धराली मार्केट क्षेत्र में भारी नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कई होटलों में भी पानी और मलबा घुस गया है। बादल फटने के कारण बड़े स्तर पर जानमाल के नुकसान होने की आशंका है। 60 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है।
रेस्क्यू अभियान जारी
सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि धराली के प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF एवं SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : उत्तरकाशी में फटा बादल, कई लोगों के दबे होने की सूचना, रवाना हुई रेस्क्यू टीम