अभियान नगर में चर्चा का विषय रहा। ऊर्जा निगम के निदेशक के आदेश पर ऊर्जा निगम के एसडीओ गदरपुर दीपक पाठक, अवर अभियंता मेहताब अली के नेतृत्व में एक टीम ने बिजली बिल के बकायेदारों के लिए ऊर्जा गिरी अभियान चालाया गया।
टीम ने घर घर जाकर तमाम बकायेदारों को गुलाब का फूल भेंट कर बिल को जमा करने का आग्रह किया। टीम ने दुर्गा मंदिर वार्ड में गांधी गिरी की तर्ज पर लोगों से बकाया मांगा। इस मौके पर एसडीओ गदरपुर दीपक पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों पर अभियान चलाया जा रहा है।