Big NewsUttarakhand

38th National Games : योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने जीता गोल्ड

38th National Games Update : 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को समापन हो गया है. योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तरखंड ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा किया है.

योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने जीता गोल्ड

38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन की आर्टिस्टिक समूह प्रतियोगिता में उत्तराखंड को गोल्ड मेडल मिला है. इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से रोहित यादव, अजय वर्मा, हर्षित, शशांक शर्मा और प्रियांशु ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.

हरियाणा की टीम को मिला सिल्वर

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के योगासन ग्रुप ने 111.82 अंक जुटाकर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं हरियाणा की योगासन आर्टिस्टिक समूह टीम ने 111.51 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. जबकि महाराष्ट्र के योगासन समूह ने 109 अंक पाकर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्ज़ा किया है.

मंत्री ने दी खिलाड़ियों को बधाई

मंत्री ने जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए नेशनल गेम्स में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन करना गौरव की बात है. इन खेलों के जरिए अल्मोड़ा को देश भर में पहचान मिली है.

मंत्री ने कहा कि 2 महीने से भी कम समय के अंदर योगासन के एशियन गेम्स होने वाले हैं, इसलिए योग के खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि दुनिया अब उनको फॉलो करने जा रही है.

खेल मंत्री रेखा आर्या ने उम्मीद जताई के 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिले तो उसमें योगासन भी एक मेडल गेम के तौर पर शामिल हो. खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button