मकर संक्रांति के अवसर पर मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर बागेश्वर में एक अनोखे आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। ‘कुली बेगार आंदोलन’ की तर्ज पर मूल निवास को लेकर लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है। जिसमें 10 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया जा रहा है।
बागेश्वर में किया जाएगा आंदोलन
उत्तराखंड में इन दिनों मूल निवास लागू करने की मांग उठ रही है। आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। मूल निवास संघर्ष समिति के द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर बागेश्वर में सरयू नदी के तट पर मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर एक नई लड़ाई की शुरुआत होने जा रही है
ये है वायरल पोस्ट की सच्चाई
मूल निवास संघर्ष समिति ने मूल निवास को लागू किए जाने को लेकर जंग लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर 10 जनवरी को उत्तराखंड में मूल निवास के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड बंद किए जाने का एक पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है। जो पूरी तरह से फेक है।
बता दें 2012 में भी मूल निवास के मुद्दे को लेकर 10 जनवरी को उत्तराखंड बंद करने का आह्वान किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट 12 साल पुराना है। मूल निवास संघर्ष समिति के सहसंयोजक लुषन टोडरिया का कहना है कि उनके पिता राजन टोडरिया ने 2012 में मूल निवास के मुद्दे को लेकर उत्तराखंड बंद किए जाने का आह्वान किया था। लेकिन इस अपील पत्र को फिर से वायरल किया जा रहा है। जो की पूरी तरीके से गलत है।