उत्तराखंड में फिर एक बार मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिनों में बारिश हो सकती है। हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में धूप रहेगी।
पर्वतीय इलाकों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय इलाकों में अगले दो दिनों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश के आसार जताए जा रहें हैं। मौसम विभाग के पास उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
मैदानी इलाकों में रहेगी धूप
वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में धूप खिली रहेगी। मैदानी इलाकों में पारा चढ़ा हुआ रहेगा। हालांकि शाम को तापमान में कमी आएगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
लहीं मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिली रही। दोपहर में पारा चढ़ने से लोगों को तपिश ने मुश्किल में डाला। हालांकि देहरादून में अधिकतम व न्यूनतम पारा फिलहाल सामान्य के आसपास बना हुआ है। रात को तापमान में कमी आने से लोगों को राहत मिल रही है।