Big NewsUttarakhand

Uttarakhand Weather News: आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का हाल, इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather News: आज भी उत्तराखंड में मौसम का हाल बिगड़ा रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई जिलों में आज तेज से अति तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

uttarakhand-weather-update- aaj-ka-mausam

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी Uttarakhand Weather News

आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की आंशका है। देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर आदि जिलों के लिए मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। जारी चेतावनी में इन जिलों में आज तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बेटी पर था गर्व, फिर क्यों पिता ने खून से रंगे हाथ? क्या है नेशनल टैनिस प्लेयर Radhika Yadav की हत्या का कारण?

पर्वतीय इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह

बात करें अन्य जिलों की तो वहां भी बारिश होने के आसार हैं। कहा जा रहा है कि सप्ताह भर बारिश का दौर जारी रहेगा। ज्यादातर जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आवाजाही की सलाह दी गई है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button