
हरिद्वार (गोविन्द चौधरी) : हरिद्वार के लक्सर विकासखंड के दरगाहपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोला और धरने पर बैठे। गांव वालों ने ग्राम प्रधान पर गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली कर सरकार के पैसों को बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कई ऐसे विकास कार्य हैं जो कागजों के अभिलेखों में दर्शाकर सरकार के पैसे को बंदरबांट किया है। जबकि धरातल पर विकास कार्य हुए ही नहीं है। बताया कि कई बार उन्होंने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही कोई सुध लेने आया। गांव में विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच ना होने पर अब ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच होकर कार्रवाई नहीं होती तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।