Udham Singh Nagar

उत्तराखंड VIDEO : चीतल को किया कुत्तों ने घायल, डॉक्टर ने किया उपचार

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : भले ही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन किया गया है। उसके बाद सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। लोगों के घरों में कैद होने के कारण वन्यजीवों का लगातार रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

बाजपुर के ग्राम पिपलिया में वनों से भटक कर एक चीतल ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया जिसे कुत्तों ने बुरी तरह घायल कर दिया। घायल चीतल को पुलिस ने उपचार करवाकर वन विभाग को सौंप दिया है। बाज़पुर क्षेत्र ग्राम पिपलिया में एक चीतल जंगल से भटककर आ गया। जहाँ कुत्तों के झुंड ने चीतल को काट कर घायल कर दिया। जिसके बाद लोगों ने चीतल को कुत्तों से बचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चीतल को अपनी कार में डालकर पशुचिकित्सालय सुल्तानपुर पट्टी में भर्ती कराया। जहाँ पशु चिकित्सालय डॉ विकास चंद शर्मा ने घायल चीतल को उपचार दिया।

पशु चिकित्सक ने बताया कि चीतल लगभर चार साल का है ओर यह एक मादा है ओर घायल होने से घबराई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने चीतल को बन्ना खेड़ा रेंज के वन कर्मी धर्मेद्र मेहरा को सौप दिया।

Back to top button