UttarakhandBig News

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, UKSSSC का पेपर लीक!

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में रविवार को आयोजित होने वाले अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) का पेपर लीक हो गया है। ये दावा बेरोजगार संघ ने किया है।

बेरोजगार संघ का दावा UKSSSC का पेपर लीक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की रविवार को हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा एक बार फिर विवादों में आ गई है। बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा का पेपर समय से पहले ही लीक हो गया था। बेरोजगार संघ के मुताबिक परीक्षा के दौरान ही करीब 11:30 बजे उनके पास पेपर पहुंच गया था

बेरोजगार संघ ने उठाए गंभीर सवाल

बेरोजगार संघ ने दावा किया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जब उसका मिलान किया गया तो पाया गया कि पूरा पेपर सेट पहले ही बाहर आ चुका था। इस खुलासे के बाद भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लगातार हो रहे पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) से आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नैनीताल में 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल, नकल माफिया की गिरफ़्तारी के बाद अलर्ट मोड पर प्रशासन

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button