Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड : ये हैं AAP की पहली लिस्ट के 24 चेहरे, एक महिला भी शामिल

 

cm pushkar singh dhami

देहरादून : 2022 विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। जहां भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने में जुटे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 24 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आप के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री से विस चुनाव लड़ेंगे। जबकि आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली को काशीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

आप की पहली लिस्ट
पहले लिस्ट गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल, रामनगर से शिशुपाल सिंह रावत, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, काशीपुर से दीपक बाली, बागेश्वर से बसंत कुमार (एससी), भगवानपुर से प्रेम सिंह, अल्मोड़ा से अमित जोशी, राजपुर रोड से डिम्पल सिंह, जसपुर से यूनुस चौधरी जसपुर, सल्ट से सुरेश सिंह बिष्ट, रानीपुर से प्रशांत राय, घनसाली से विजय शाह, मंगलौर से नवनीत राठी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन महर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़ी, ऋषिकेश से डा. राजे नेगी, सोमेश्वर से हरीश चंद्र आर्य, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, विकासनगर से प्रवीण बंसल, पिरान कलियर से शादाब आलम, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा व सितारगंज से अजय जायसवाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

Back to top button