Chamolihighlight

उत्तराखंड: तपोवन टनल में हुआ सुराख, अंदर भेजा जाएगा कैमरा

Breaking uttarakhand news

चमोली: तपोवन में पहुंची नई मशीन राहत बचाव कार्य में जुट गई है। सुरंग में फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए मशीन से सुराख किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को इस सुराख को और बड़ा और चैड़ा करने का काम किया जा रहा है। ताकि सुरंग के अंदर कैमरा डाल कर अंदर फंसे लोगों के बारे में पता लगाया जा सके।

अभी मलबा हटाने का काम चल रहा है। राहत की बात यह है कि सुरंग में दो लोडर मशीनों से मलबा डंपर के जरिये बाहर लाया जा रहा है। जिससे मलबा हटाने के काम में तेजी आई है। शुक्रवार रात को 70 डम्पर मलबा निकाला गया। अभी बड़ी ड्रिल मशीन के पार्ट जोड़े जा रहे हैं। चमोली डीएम स्वाति एस भदोरिया ने कहा है कि एनटीपीसी के अनुसार सुरंग के अंदर 136 मीटर तक खोदाई की गई है। लापता 204 व्यक्तियों में से 38 के शव बरामद कर लिए गए हैं।

आपदा प्रभावित चमोली में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। बीआरओ के कर्नल बृजेंद्र सिंह सोनी ने बताया कि इस ब्रिज को सबसे तेजी से यहां बनाया जा सकता है। इसके बाद स्थायी रूप से यहां पुल बनाए जाएंगे। यह ब्रिज 200 फीट लंबा है। बाधाओं के बावजूद, इसे बनाने के लिए बीआरओ दिन-रात काम कर रहा है।

Back to top button