Almorahighlight

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, किसी को नहीं लगी भनक, पूरी रात कार में पड़ा रहा शव

big road accidentअल्मोड़ा : रविवार को उत्तराखंड में कई सड़क हादसे हुए जिसमे कइयों की जान गई। बता दें कि एक हादसा रविवार देर  शाम अल्मोड़ा के सल्ट विकासखंड के कफल्टा में हुआ। यहां एक खार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे कार सवार की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि इस हादसे की किसी को भनक नहीं लगी। शव कई घंटों तक कार में ही पड़ा रहा। कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार हिम्मतपुर डोटियाल पिरुमदारा रामनगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी (49) पुत्र पूरन सिंह बीते रविवार देर शाम अपनी कार से सल्ट ब्लॉक के पीपना निवासी अपने दोस्त से मिलने निकले थे। वो देर रात दोस्त से मिलकर रामनगर लौट रहे थे कि कफल्टा गांव के पास वह अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और उनकी कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे उनको गंभीर चोटें आई। ठंड अधिक होने के कारण वहां आस पास कोई मौजूद नहीं मिला। किसी को इस हादसे की भनक नहीं लगी। हादसे का पता सोमवार सुबह लगा।  वहीं सूचना पाकर मौके पर सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे औऱ शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेजा।

Back to top button