Haridwarhighlight

उत्तराखंड : शिक्षिका ने कड़ाके की ठंड में कक्षा 2 की छात्रा को डंडे से पीटा, पिता पहुंचे पुलिस के पास

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : शिक्षक को छात्र का मार्गदर्शक, गुरु कहा जाता है जो कि छात्रको ज्ञान देता है और कामयाबी का सही रास्ता दिखाता है. लेकिन हरिद्वार जिले के लक्सर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक शिक्षिका ने सिर्फ काम न करने पर 7 वर्षीय छात्रा की बुरी तरह ठंड में ठंडे से पिटाई कर दी. वहीं इसके बाद नाराज परिजनों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की बेटी को पीटा

मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर गांव निवासी अनुज सैनी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हैं जिनकी 7 साल की बेटी आराध्या सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के टिक्कमपुर गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सैकेंड में पढ़ती है। बच्ची के पिता ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि मंगलवार को स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूल कार्य पूरा ना होने पर आराध्या की डंडे से बुरी तरह पिटाई की जिसके निशान उनकी बच्ची के शरीर पर है। बताया कि पिटाई के साथ साथ उनकी बेटी आराध्या को सर्दी के मौसम में दो घंटे से अधिक बेंच पर खड़ा भी रखा गया।

छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है-कोतवाल

बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से भी की लेकिन उन्होंने इस नजरअंदाज किया।इस मामले पर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है की तहरीर के आधार पर छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य आरके शर्मा का कहना है कि छात्रा की पिटाई करने वाली शिक्षिका को नोटिस दिया गया है। बेटी की पिटाई के बाद परिवारवालें काफी गुस्से में हैं।

Back to top button