highlightUttarkashi

उत्तराखंड: जिला आबकारी अधिकारी से परेशान कर्मचारी, बोले : इनका नहीं तो हमारा ही कर दो ट्रांसफर

Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी: जिला आबकारी विभाग में कर्मचारियों और आबकारी अधिकारी के बीच चल रही खींचातन खुलकर सामने आ गई है। कर्मचारियों और अधिकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ डीएम को ज्ञापन दिया है। जिला आबकारी अधिकारी का तत्काल स्थानांतरण करने की मांग की है। ऐसा न होने पर सभी आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद का स्थानांतरण जनपद से बाहर करने की मांग की है, जिससे उनका उत्पीड़न ना हो सके।

जिला आबकारी अधिकारी प्रतिमा गुप्ता के जनपद में कार्यभार संभालने के बाद से ही उनके व्यवहार से आबकारी दफ्तर सुर्खियों में हैं। जिला आबकारी विभाग के अधिकारी के खिलाफ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने जिला आबकारी अधिकारी पर अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया यह भी आरोप लगाया कि बड़कोट दुकान के आवंटन में सांठ-गांठ कर करीब पांच लाख का राजस्व नुकसान पहुंचाया है।

सेवानिवृत्त होने के बाद एक कर्मचारी की पेंशन के कगाज रोककर परिवार को परेशान करने का भी आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि जिला आबकारी अधिकारी की ओर से कर्मचारी को निलंबित करने की बार-बार धमकी दी जा रही है, जिससे वरिष्ठ सहायक सुरेंद्र आर्य तनाव में हैं। बेवजह परेशान कर अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।

Back to top button