highlightNainital

उत्तराखंड : कैंटर से टकराई स्कूटी, युवती की दर्दनाक मौत, युवक घायल

Breaking uttarakhand news

रामनगर: लदुआचैड़ में रिंगोड़ा मजार के पास कैंटर और स्कूटी की भिड़ंत मे स्कूटी सवार युवती की मौत,हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है। मृतका का नाम एकता सेमवाल, निवासी ग्राम चोरपानी हैं जबकि घायल युवक सुमित जोशी निवासी वैशाली कॉलोनी काशीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंच कैंटर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।

हिरासत में लिए गए कैंटर चालक गुड्डू पुत्र विपिन निवासी खिंदौड़ा,गाजियाबाद ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट स्कूटी के कैंटर के कंडक्टर साइड से ओवरटेक करने के दौरान हुआ।उसने बताया कि कंडक्टर साइड से कैंटर में टकराने के बाद दोनों छिटक कर अलग गिर गए और स्कूटी कैंटर के नीचे फंस गयी थी। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए संयुक्त हॉस्पिटल पहुचाया ।जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवती को मृत घोषित कर दिया।

Back to top button