highlight

उत्तराखंड : पुष्कर धामी के CM बनने से सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी खुश, अब जगी उम्मीद, पत्र वायरल

cm pushkar singh dhami

देहरादून : हाईकमान द्वारा खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को बतौरसीएम चुनने पर जहां कई मंत्री नाराज बताए गए औऱ उनकी नाराजगी भाजपा कार्यालय से लेकर शपथ ग्रहण समारोह के मंच तक साफ झलकी तो वहीं पुष्कर धामी के सीएम बनने से सबसे ज्यादा खुशी पुलिसकर्मियों में है। जी हां बता दें कि जैसी ही पुष्कर धामी का नाम मुख्यमंत्री के एनाउंस हुआ पुलिस विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस कर्मियों को उम्मीद जगी है कि अब उनकी मांग जरुर पूरी होगी।

आपको बता दें कि दरअसल विगत 16 मई 2021को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 4600 ग्रेड पे दिए जाने को लेकर सीएम को पत्र लिखा था जिसमे उन्होंने पुलिस कर्मियों के 4600 ग्रेड पे दिए जाने के लिए समर्थन किया था। साथ ही महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें मनोबल बनाए रखने की बात कही थी। बता दें कि खटीमा विधायक पुष्कर धामी के लेटर पर लिखा पत्र सोशल मीडिया पर खास वायरल हो रहा है वही अब जबकि पुष्कर सिंह धामी सीएम बन गए हैं तो पुलिस कर्मियों को और उनके परिवार वालों को आस जग गई है कि ग्रेड पे की मांग जल्द पूरी हो जाएगी। पुलिसकर्मी खुश हैं कि जिस विधायक ने उनकी मांग को सीएम तक गंभीरता से पहुंचाया वो आज खुद सीएम बन गए हैं।

Back to top button