highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी

devbhoomi newsसितारगंज विधानसभा के ग्राम पाल नगर में 35 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की वही मौके पर मौजूद घर के सदस्यों ने महिला को बचाया। साथ ही महिला को उतारकर 108 की मदद से सितारगंज सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला का उपचार किया। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है।

वहीं पीड़िता के परिजनों का कहा कि पीड़ित महिला के पति को झूठे आरोप में शक्तिफार्म चौकी पुलिस ने पकड़ लिया है।और पुलिस परिवार की बात नहीं सुन रही है।इसी से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की है।

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्य ने बताया कि 108 की मदद से एक युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जिसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बारे में बताया जा रहा है जिसका प्राथमिक उपचार किया गया फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है।

Back to top button