Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पवनदीप राजन ने गाया ये उत्तराखंडी गाना, सबको बना लिया अपना मुरीद

Breaking uttarakhand news

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के पवनदीप राजन इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल शो में अपनी गायिकी का हुनर बिखेर रहे हैं। वह अपनी सुरीली आवाज से शो के जज और दर्शकों का खूब प्यार बटोर रहे हैं। देश के सबसे बड़े सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल के ताजा एपिसोड में उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंडी गाना गाकर सबको अपना मुरीद बना लिया।

चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन ने पहाड़ी गीत ‘धन्य-धन्य छ यो मेरी देवभूमि..’ गीत गाकर जजों और ऑडियंस को न सिर्फ अपनी आवाज की जादू से मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उत्तराखंड वासियों को भी गर्व का अहसास कराया। छोटी सी उम्र में ही पवनदीप पहाड़ के युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं।

Back to top button