देहरादून: देहरादून में आज सुबह दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। कन्टेनर और डम्पर की इस टक्कर में डम्पर चालक की मौत हो गई। कन्टेनर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे शिमला बाईपास, भुड़पुर चांदनी चौक के पास कन्टेनर और वाहन डम्पर आपस मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।
इस हादसे में कन्टेनर चालक अख्तर पुत्र यासीन, निवासी विलासपुर उत्तर प्रदेश और डम्पर चालक अरशद पुत्र दिलशाद, निवासी हसनपुर, सहसपुर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उपचार के दौरान अरशद पुत्र दिलशाद की मौत हो गई। कंटेनर चालक अख्तर का वर्तमान में महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई कार्यवाही की जा रही है।