Highlight : उत्तराखंड : अलर्ट पर नैनीताल पुलिस, निपटने के लिए बनाया ये प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : अलर्ट पर नैनीताल पुलिस, निपटने के लिए बनाया ये प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsBreaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस क्रिसमस और न्यू ईयर पर वीकेंड मनाने आने वाले पर्यटकों को लेकर अभी से अलर्ट मोड पर आ गई है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है की पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए पूरा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

हल्द्वानी और नैनीताल सहित रामनगर जिम कॉर्बेट में आने वाले पर्यटकों और उनकी सुविधाओं के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। एसएसपी का कहना है कि पुलिस ऐसा प्रयास करेगी कि पर्यटकों को सुविधाएं मिले लेकिन उन्हें किसी तरह की परेशानी भी ना उठानी पड़े, लिहाजा सभी थाना चौकी इंचार्ज को पहले ही निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पर्यटन पुलिस को भी पूरी तरह एक्टिव किया गया है कि वह भी पर्यटकों की पूरी मदद करें।

Share This Article