UttarakhandBig News

Uttarakhand Monsoon Session: हंगामे के बीच पास हुआ अनुपूरक बजट, अनिश्चितकालीन के लिए सत्र स्थगित

Uttarakhand Monsoon Session LIVE: विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। विपक्ष से आज 5315 करोड़ के अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। बता दें सत्र का पहला दिन हंगामे भरा रहा। हंगामे के बीच सीएम धामी ने सदन के पटल पर अनुपूरक बजट रखा। साथ ही सदन में नौ विधेयक भी रखे गए।

सदन में ये विधेयक हुए पारित

समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम, 1939) (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025
उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025
उत्तराखंड लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक, 2025

अनिश्चितकालीन के लिए सत्र स्थगित

सत्र की कार्यवाही को दूसरे दिन ही हंगामे के बीच अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें पहले दिन से ही विपक्ष नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग कर रहा था। विपक्ष के विधायकों का धरना रात को भी जारी था। दूसरे दिन की शुरुआत में ही विपक्ष का प्रदर्शन जारी रहा। दोपहर डेढ़ बजे से ही पहले अनुपूरक बजट को पास कर सत्र को अनिश्चतकालीन के लिए स्थगित कर दिया है।

सदन में पारित हुआ अनुपूरक बजट और संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून

सदन में हंगामे के बीच 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया है। साथ ही संशोधित सख्त धर्मांतरण कानून भी पास हुआ है। बता दें धामी सरकार ने धर्मांतरण कानून को और भी ज्यादा सख्त बना दिया है। इस कानून के तहत अब जबरन धर्मांतरण करने वालों को उम्रकैद तक की सजा होगी। इसके अलावा सदन में उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक और समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक भी पारित हो गया है।

uttarakhand monsoon session

सदन का माहौल बना ‘तमाशा’

सदन में कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हो गई है। माहौल गरमाया हुआ है। नजारा किसी जंगल से कम नहीं लग रहा है। विपक्ष के विधायकों की ओर से टेबल बजाये और पर्चे उछाले जा रहे हैं।

uttarakhand monsoon session
सदन का माहौल बना ‘तमाशा’

सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को के बार फिर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें विपक्ष की ओर से लगातार नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग की जा रही है।

विपक्ष के विधायकों ने वेल पर आकर काटा हंगामा

सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। जिसके बाद विपक्ष ने एक बार फिर वेल पर आकर हंगामा काटा। विपक्ष लगातार नियम 310 के तहत चर्चा करने की मांग कर रहा है। विपक्ष ने विधानसभा सचिव की टेबल पर किताब पटककर कर अपना विरोध जताया। टेबल पटकने के कारण के भाजपा नेताओं का माइक भी ख़राब हो गया। बता दें सत्र के दूसरे दिन 12 बजे तक सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित किया गया है।

uttarakhand monsoon session
विपक्ष के विधायकों ने वेल पर आकर काटा हंगामा

सदन में ही बिस्तर लगा कर सोए कांग्रेस के नेता

बता दें सत्र का पहले दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। देर रात भी विपक्ष के नेताओं ने सोने के लिए सदन में ही बिस्तर लगा दिए थे। बता दें उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार विपक्ष ने ऐसा प्रदर्शन किया है। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि नैनीताल प्रकरण में शामिल अधिकारियों पर एक्शन लिया जाए।

विपक्ष के इस प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह से फोन पर बातचीत कर उनकी मांगों पर चर्चा भी की थी। सीएम ने आश्वासन दिया था कि उनकी जो भी मांगें हैं, उन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। सीएम ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से धरना समाप्त करने और विधायक आवास पर लौटने की अपील की थी। लेकिन दोनों ही नेताओं ने मना कर दिया।

Uttarakhand Monsoon Session LIVE
सदन में ही बिस्तर लगा कर सोए कांग्रेस के नेता

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई है। दूसरे दिन की शुरुआत में भी फिर देखने को विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। विपक्ष की एक ही मांग है कि पहले नियम 310 के तहत चर्चा की जाए। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।

सदन की कार्यवाही के लिए पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सदन की कार्यवाही के लिए पहुंच गए हैं।

uttarakhand monsoon session
सदन की कार्यवाही के लिए पहुंचे सीएम

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button