महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी संग थाने पहुंची महिला ने बताया कि जून 2014 में उसका विवाह हुआ था। वह पति के साथ सहारनपुर पुलिस लाइन में रह रही थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया औऱ मारपीट की गई। अक्सर शराब पीकर उसके पति ने उसे पीटा। विवाहिता का आरोप है कि दिसंबर 2019 को उस पर लोहे की राड से हमला किया था। सारी आपबीती उसने भाई को सुनाई थी। वहीं इसके बाद उसका भाई उसको औऱ बच्चों को अपने साथ ले आया। एक महीने बाद ससुराल पहुंचे सिपाही ने माफी मांगकर भविष्य में इस तरह की घटना को नहीं दोहराने की बात कही। जिसके बाद वो उसके साथ चली गई।
महिला ने आरोप लगाया कि 27 नवंबर को पति ने फिर मारपीट शुरू कर दी और बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। वहीं, अब खुद के पुलिस में होने का हवाला देकर पति लगातार धमका रहा है। थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।