Chamolihighlight

उत्तराखंड: शादी के बाद काम पर लौटा था मनीष, जल प्रलय के बाद से लापता

Breaking uttarakhand news

चमोली: ऋषि गंगा की जल प्रलय में कई जिंदगियां अब भी लापता हैं। उनकी खोज में उनके अपने पिछले 7 दिनों से भटक रहे हैं। बिहार का मनीष कुमार तपोवन परियोजना में असिस्टेंट इंजीनियर का काम कर रहा था। दिसंबर 2020 में मनीष की शादी हुई थी और तीन जनवरी को वह परियोजना में काम करने के लिए लौट आया था।

लेकिन, सात फरवरी के बाद से मनीष का कुछ पता नहीं है। ऋषि गंगा में आई जल प्रलय से करीब एक घंटे पहले मनीष ने पत्नी से बात कर घरवालों की कुशलक्षेम पूछी और सुरंग में काम करने के लिए जाने की बात कही थी। उसके ससुर अरविंद कुमार और भाई मृत्युंजय कुमार आपदा के बाद से ही मनीष के सुरंग से बाहर आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

Back to top button