Dehradunhighlight

उत्तराखंड : खुल गया सबसे लंबा फ्लाईओवर, जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

Breaking uttarakhand news

देहरादून: राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, इसे एक दिन पहले खोला जाना था, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई थी। देहरादून से हरिद्वार के लिए वाहन अब इसी से होकर गुजरेंगे।

दूसरे ट्रैक पर शेष काम को तेजी से निपटाया जा रहा है। रायवाला के जंगल से हरिपुरकलां मुख्य बाजार तक करीब दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का दो दिन पहले ही ट्रायल कर हाईवे प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया था।

हरिपुरकलां फ्लाईओवर से दून-हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर अब आपको मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर की लंबाई करीब दो किमी है, जो प्रदेश का सबसे लंबी दूरी का फ्लाईओवर है।

फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहन देहरादून जिले के प्रवेश द्वार सप्तऋषि चेक पोस्ट से शुरू होकर हरिपुरकलां का मुख्य बाजार, सूखी नदी और राजाजी टाइगर रिजर्व के प्रवेश द्वार और जंगल क्षेत्र को पार कराकर राजाजी के मध्य वन क्षेत्र में तीन मोरी पुलिया तक पहुंचता है।

Back to top button