Assembly ElectionshighlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : इस विधानसभा में युवा मतदाता करेंगे दावेदारों के भाग्य का फैसला, इतने प्रतिशत हैं संख्या

devbhoomi news

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को कम ही समय बचा है। सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी है। सीएम ने साल के आखिरी कैबिनेट में राज्य की जनता को कई सौगातें दी। वहीं आज 10वीं-12वीं के छात्रों को टैबलेट बांटे। राज्य में जल्द आचार संहिता लगने वाली है. लेकिन बता दें कि इस बार सत्ता बनाने का फैसला अधिकतर युवा वोटर करेंगे। उत्तराखंड में एक सीट ऐसी है जहां 52 प्रतिशत युवा मतदाता हैं।

बता दें कि हम बात कर रहे हैं काशीपुर विधानसभा सीट की क्योंकि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों के भाग्य का फैसला यही 52 फीसदी युवा करेंगे। काशीपुर में 52 प्रतिशत युवा मतदाता हैं जो अपने मत का प्रयोग करेंगे और दावेदारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जीत हार का फैसला करेंगे।

आपको बता दें कि प्रशासन ने अभियान चलाकर पिछले 2 महीने के दौरान लगभग साढे 17 हजार लोगों के नए वोटर कार्ड बनाए हैं। विधानसभा में अब मतदाताओं की संख्या 1,74,981 हो गई है। जोकि बीते सत्र में करीब 1,57,400 थी। आंकड़ों के मुताबिक 40 वर्ष तक के मतदाताओं की संख्या 90,500 है, जो कुल मतदाताओं की संख्या के आधे से भी अधिक है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 84,473 है।

Back to top button